रायगढ़ में ग्रामीण की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, सिर और प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान, चरित्र शंका पर मर्डर की आशंका

रायगढ़ में ग्रामीण की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, सिर और प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान, चरित्र शंका पर मर्डर की आशंका

रायगढ़ में हत्या का मामला सामने आया है। जिसमें एक ग्रामीण की लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस न जांच शुरू कर दी है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक के सिर और प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान हैं। ग्रामीणों ने चरित्र शंका की वजह से हत्या होने की आशंका जताई है। पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच करते गांव के संदेही दिल कुमार राठिया को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

ग्रामीणों ने देखी लाश

जानकारी के मुताबिक 27 नवंबर की सुबह ग्राम चोटीगुड़ा के सराईजोखा बस्ती में रहने वाला राजाराम राठिया (55 साल) की लाश गांव के तालाब के पास देखी गई।

ऐसे में ग्रामीणों की यहां काफी भीड़ इकट्ठी हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घरघोड़ा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

मामले में जांच की जा रही

इस संबंध में घरघोड़ा थाना प्रभारी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गई।

प्रारंभिक जांच में मामला हत्या से जुड़ा होना सामने आ रहा हैं। हांलाकि हर एंगल में जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में अभी जांच जारी है।


Related Articles