Van accident: बारातियों से भरी वैन पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत, 5 घायलों में 2 की हालत गंभीर

Van accident: बारातियों से भरी वैन पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत, 5 घायलों में 2 की हालत गंभीर

बिश्रामपुर. सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत रामनगर में पासन नाला के पास शुक्रवार की दोपहर 2.30 बजे हुए सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दरअसल एक मारुति ओमनी वैन पेड़ से टकरा गई थी, हादसे में कार चालक रामेश्वर राजवाड़े पिता चंद्रिका उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम रूनियाडीह की मौत हो गई, जबकि कार में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी बारात जा रहे थे।

सूरजपुर जिले के ग्राम रुनियाडीह निवासी 6 लोग वैन क्रमांक सीजी 29 ए 3699 से शुक्रवार को ग्राम रूनियाडीह से नवाबांध कुंवरपुर के लिए बारात जाने निकले थे। रास्ते में दोपहर 2.30 बजे रामनगर के पासन नाला के समीप वैन अचानक अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को बिश्रामपुर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर ने वाहन चालक रामेश्वर राजवाड़े को मृत घोषित कर दिया।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
हादसे में 5 अन्य घायलों में से 2 की हालत गंभीर देखकर सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में चाहत उम्र 18 वर्ष, अशोक उम्र 26 वर्ष, गोहन उम्र 21 वर्ष व दो अन्य शामिल हैं।


Related Articles