सूरजपुरः छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ग्रामीण इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मामले को सुनते ही लोगों में जिज्ञासा फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। चौंकाने वाली घटना जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर इलाके के छोटे से गांव कोल्हूआ के आश्रित ग्राम बोकराटोला में हुई है।
दरअसल, कोल्हूआ गांव के निवासी रामकेश साहू के घर की बकरी ने एक साथ दो बच्चों को जन्म दिया। इनमें से एक बच्चा तो सामान्य रूप से स्वस्थ है, जबकि दूसरा बच्चा ऐसा था कि जिसे देखकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई। बता दें कि बकरी के दूसरा बच्चा आठ पैर, तीन कान और दो कमर के साथ पैदा हुआ।
जन्म के कुछ समय बाद मौत
ग्रामीणों के अनुसार, बकरी का पहला बच्चा पूरी तरह से सामान्य है। उसके चार पैर सुरक्षित हैं। वहीं, दूसरा बच्चा असामान्य रूप से विकसित हुआ था। हालांकि जन्म के कुछ ही देर बाद आसामान्य बच्चे की मृत्यु हो गई।
Read More : प्रेमी की मोहब्बत में कातिल बन गई हसीना, इश्क में रोड़ा बने पति का कर दिया काम तमाम
लोगों में अंधविश्वास और कौतूहल
जैसे ही इस अनोखे बकरी के बच्चे की खबर आसपास के गावों में फैली, वहां से ग्रामीणों की भीड़ रामकेश शाहू के घर उमड़ पड़ी। लोग इस विचित्र बच्चे को देखने पहुंचने लगे और मोबाइल में तस्वीरें खींचते नजर आए। मौके पर पहुंचे कई लोगों ने इसे ‘चमत्कार’ बताया तो कुछ ने इसे ‘प्रकृति का विचित्र खेल’ बताया।
