Sushasan Tihar Viral Avedan : सुशासन तिहार में आया अनोखा आवेदन, युवक ने CM साय से दुल्हनिया दिलाने की डिमांड

Sushasan Tihar Viral Avedan : सुशासन तिहार में आया अनोखा आवेदन, युवक ने CM साय से दुल्हनिया दिलाने की डिमांड

रायपुर। राज्य सरकार लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सुशासन तिहार मना रही है। लेकिन आये दिन सुशासन तिहार में उलूल-जुलूल आवेदन भेजे जा रहे हैं। ऐसे आवेदन ना सिर्फ बेमतलब के हैं, बल्कि अफसरों के लिए भी टेंशन बढ़ा रहे हैं। ऐसा ही एक आवेदन सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ने मुख्यमंत्री से दुल्हनिया दिलाने की डिमांड कर दी।

दर्जनों लोगों ने मीडिया में ये आवेदन भेजा और इसकी सच्चाई पता लगाने का अनुरोध किया। हालांकि आवेदन प्रथम दृष्टिया ही फर्जी मालूम पड़ रहा था, जिसमें ना तो आवेदन क्रमांक दर्ज था और ना ही जमाकर्ता अधिकारी का कोई सील मुहर दर्ज था। बावजूद हमने इस आवेदन की पड़ताल की।

पहली बार जब हमने कॉल किया, तो फोन काट दिया गया, लेकिन दूसरी बार में कॉल रिसीव हो गया। जब उनसे आवेदन में दर्ज नाम राजमन ध्रुव के बारे में पूछा गया, तो बताया गया कि वो रोहित साहू है, लेकिन वो राजमन ध्रुव को जानता है। रोहित साहू ने बताया कि ये बात सच है कि राजमन ध्रुव कुंवारा है और उसे शादी करनी है, लेकिन सुशासन तिहार में उसने शादी कराने और दुल्हन ढूंढने जैसा कोई आवेदन नहीं लगाया है।

रोहित ने ये भी बताया कि उसने सुशासन तिहार का आवेदन जरूर भरा है, लेकिन उसने प्रधानमंत्री आवास के लिए फार्म भरा है, लेकिन किसी ने शरारत से शादी करने और दुल्हन ढूंढने को लेकर राजमन के नाम पर आवेदन भर दिया और उसमें मोबाइल नंबर के स्थान पर उनका नंबर दे दिया।


Related Articles