Raipur News: राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपारा इलाके में आधी रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया। लापरवाही से चल रही गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
यूथ कांग्रेस नेता राहुल ठाकुर पर वाहन चलाने का आरोप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो वाहन बेहद तेज रफ्तार में थी। आरोप है कि वाहन यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव राहुल ठाकुर चला रहे थे। अचानक हुई टक्करों से कई लोग बाल-बाल बचे। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
घटना का पूरा दृश्य आसपास लगे CCTV कैमरों में कैद हो गया है। फुटेज में स्कॉर्पियो को अनियंत्रित होकर एक के बाद एक वाहनों से टकराते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया है।
गुस्साए लोगों ने की मारपीट
स्थानीय रहवासियों का आरोप है कि टक्कर के बाद भी चालक और उसके साथी हंगामा करते रहे। इससे नाराज लोगों ने राहुल ठाकुर और उसके साथियों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। मौके पर काफी देर तक तनाव की स्थिति बनी रही।
राहुल ठाकुर और पारस वाधवा हिरासत में
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने राहुल ठाकुर और उसके साथी पारस वाधवा को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में आधी रात को ही थाने पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस जांच में जुटी, नुकसान का आकलन जारी
पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। क्षतिग्रस्त वाहनों का आकलन किया जा रहा है और मामले में आवश्यक धाराओं के तहत केस दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

