धमतरी में सचिव की दिनदहाड़े हत्या, आरोपी ने शराब के नशे में धारदार हथियार से किया हमला, फिर थाने पहुंचकर किया सरेंडर

धमतरी में सचिव की दिनदहाड़े हत्या, आरोपी ने शराब के नशे में धारदार हथियार से किया हमला, फिर थाने पहुंचकर किया सरेंडर

Dhamtari Murder Case: धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र से रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। ग्राम छिपली में गांव के सचिव सन्नी सुयश लहरें की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई।

घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग भयभीत हो गए। पुलिस ने महज डेढ़ घंटे के भीतर आरोपी कुलेश्वर विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपी ने खुद नगरी थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया।

मामूली विवाद बना हत्या की वजह

जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर आरोपी कुलेश्वर विश्वकर्मा शराब के नशे में धुत होकर गांव के गांधी चौक में गाली-गलौज कर रहा था। उसी दौरान गांव के सचिव सन्नी सुयश ने उसे समझाने की कोशिश की।

लेकिन रोकना आरोपी को नागवार गुज़रा और उसने तैश में आकर धारदार हथियार से सुयश पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोट लगने से सन्नी सुयश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से भागा नहीं, बल्कि कुछ ही देर बाद खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया।

Read More : साथ चलने से इनकार करने पर भाइयों पर चाकू से हमला, एक भाई की मौत, दूसरा गंभीर

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही नगरी थाना प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
धमतरी एएसपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश नहीं थी, बल्कि यह झगड़ा अचानक हुए विवाद के कारण हुआ। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके।


Related Articles