शिक्षिका के घर में चल रही थी प्रार्थना सभा, धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने किया भारी हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस

शिक्षिका के घर में चल रही थी प्रार्थना सभा, धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने किया भारी हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस

बिलासपुरः छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एकबार फिर प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। महिला ने अपने घर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। हिंदू संगठनों ने मौके पर दबिश देकर इसका पर्दाफाश किया है। महिला आत्मानंद स्कूल की शिक्षिका बताई जा रही है। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल, मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के गीताजंली सिटी फेस 2 का है। जहां से हिंदू संगठनों को सूचना मिली कि कॉलोनी के गली नंबर 7 में रहने वाली महिला अरुंधति साहू के मकान में मसीही समाज के विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरण का काम हो रहा है। बड़ी संख्या में लोग प्रार्थना सभा में मौजूद हैं। हिंदू संगठन ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए मौके पर दबिश दी। यहां मकान में 25 से 30 लोग मौजूद मिले। पूछताछ में पता चला कि मकान में मसीही समाज का विशेष प्रार्थना सभा कराया जा रहा था। हिंदू संगठनों ने इसपर आपत्ति जताते हुए जमकर नारेबाजी की। इस बीच हिंदू संगठन के सदस्यों के साथ मसीही समाज के लोगों की जमकर बहस भी हुई।

बताया जा रहा है कि जिस अरुंधति साहू के मकान में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था वो आत्मानंद स्कूल में शिक्षिका है। स्थानीय रहवासियों से लंबे समय से यहां प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरण कराने का भी आरोप लगाया है। हिंदू संगठन ने मामले की शिकायत सरकंडा थाने में दी है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।


Related Articles