दिनदहाड़े मां-बेटी को बंधक बनाकर 20 लाख से अधिक की डकैती, हथियारबंदों ने आधा घंटे तक की लूटपाट

दिनदहाड़े मां-बेटी को बंधक बनाकर 20 लाख से अधिक की डकैती, हथियारबंदों ने आधा घंटे तक की लूटपाट

मुरैना। मुरैना शहर के मुड़िखेड़ा क्षेत्र में पांच हथियारबंद बदमाशों ने दिन दहाड़े डेयरी संचालक के घर में डकैती को अंजाम दे दिया। घर में मौजूद मां-बेटी को बंधक बनाकर 20 लाख रुपये से ज्यादा का माल समेट ले गे गए। बदमाश कार से आए थे, जिनके घटना के बाद अंबाह बायपास की ओर भागने की संभावना है।

महादेव नाका पर विष्णु मिल्क डेयरी चलाने वाले नवल किशोर गुप्ता का घर मुड़ियाखेड़ा, अंबाह बायपास तिराहा के पास है। दोपहर सवा 12 बजे के करीब घर में नवल किशोर की 53 वर्षीय पत्नी सरोज गुप्ता और 28 साल की बेटी सिमरन गुप्ता थी। इसी दौरान एक युवक ने दरवाजा खटखटाया।

दरवाजे से सिमरन ने झांककर देखा तो युवक ने कहा, कि उसे डेयरी से भाई साहब ने भेजा है सामान लेने के लिए। सिमरन ने दरवाजा खोला, इतने में पांच बदमाश घर में घुस गए।

एक का मुंह साफी से बंधा था, चार बेनकाब थे। इनमें से तीन पर कट्टे, एक पर बेसबाल का डंडा था। घर के अंदर दाखिल होते ही सरोज गुप्ता से पूछा, कि अंबाह वाला हार कहा है, जो गिरवी रखा था। सरोज ने कहा, हम गिरवी रखने वाले काम नहीं करते, हमारे पास ऐसा कोई हार नहीं।

Read More : इन कर्मचारियों को मिला दिवाली तोहफा! हो गया बोनस का ऐलान, त्योहार से पहले खाते में आएगा पैसा

इसके बाद एक बदमाश ने सरोज की पीठ में बेसबाल का डंडा मारकर जमीन पर पटक दिया और बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद सिमरन के मुंह में कट्टा अड़ाया और गोली मारने की धमकी देकर चुप रहने को कहा। करीब आधा घंटे तक बदमाशों ने घर के तीनों कमरों की तलल्ली से तलाशी की, अलमारी, बक्साें से लेकर, पलंगों के अंदर रखे सामान का तितरबितर कर दिया।

पीड़ितों के अनुसार घर में करीब साढ़े 12 लाख रुपये की नकदी रखी थी, उसके साथ डेढ़ किलो चांदी के गहने-सिक्के और सात लाख रुपये से ज्यादा कीमत के सोने के गहनों को लेकर चले गए। जाते-जाते बदमाश मां-बेटी के हाथ-मुंह बांधकर डाल गए। घटना के बाद डाग स्क्वाड, फिंगर प्रिंट टीम और साइबर टीम अपने-अपने स्तर से जांच में जुट गईं।


Related Articles