रायपुर के इस जिम में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियों ने पाया काबू, भारी नुकसान की आशंका

रायपुर के इस जिम में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियों ने पाया काबू, भारी नुकसान की आशंका

रायपुर: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में बुधवार तड़के एक जिम में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। यह जिम मरीन ड्राइव के सामने स्थित है और आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। जिस समय आग लगी, उस समय जिम में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। हालांकि, जिम में रखा कीमती उपकरण जलकर खाक हो गया है।

तेलीबांधा थाना पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है।

ज्यादा जानकारी के लिए जुड़े रहें…


Related Articles