Fire News : फिगनेट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियां

Fire News : फिगनेट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियां

मध्य प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र धार के पीथमपुर में फिगनेट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि काला धुआं और आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलते हुए दिख रहा है. सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई है. फिलहाल पीथमपुर सीएसपी अमित कुमार मिश्रा सहित तीन थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है. ये घटना मध्य प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर सेक्टर 3 में स्थित सिग्नेट पाइप फैक्ट्री की है.

जानकारी के मुताबिक, आग फैक्ट्री के गोदाम में लगी है, जहां बड़ी संख्या में प्लास्टिक के पाइप रखे हुए थे. वहीं पाइप की वजह से आग विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते आग का धुएं 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई देने लगा. घटना की जानकारी मिलते ही पीतमपुर पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई. समाचार लिखे जाने तक आप पर काबू नहीं पाया जा सका. फिलहाल फैक्ट्री में लगी आग में किसी जनहानि की खबर सामने नहीं आई है.

आग कैसे लगी, इसका कारण अभी पता नहीं लग पाया है. आग बुझाने के लिए पीथमपुर इंदौर, धार और बदनावर से फायर फाइटर मौके पर पहुंच गए हैं.


Related Articles