विराट हिन्दू सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब, गूंजे जय श्रीराम के नारे, प्रबुद्धजनों ने दिया सनातन धर्म का संदेश

विराट हिन्दू सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब, गूंजे जय श्रीराम के नारे, प्रबुद्धजनों ने दिया सनातन धर्म का संदेश

रायपुर, तरुण बंछोर। टिकरापारा स्थित हरदेव लाल मंदिर परिसर में भव्य “विराट हिन्दू सम्मेलन” का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, समाजसेवी एवं प्रबुद्धजन शामिल हुए और सनातन संस्कृति के संरक्षण एवं राष्ट्र कल्याण का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ प्रबुद्धजनों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिन्होंने सनातन धर्म के मूल सिद्धांतों, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना पर अपने विचार साझा किए। सम्मेलन में विधि-विधान से यज्ञ अनुष्ठान सम्पन्न कराया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुति देकर विश्व कल्याण की कामना की।

इसके पश्चात सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ, जिसने उपस्थित जनसमूह को आध्यात्मिक वातावरण से जोड़ दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत रुद्राक्ष का विधिवत अभिमंत्रण किया गया। इसके बाद भारत माता की सामूहिक आरती सम्पन्न हुई, जिसमें सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने सहभागिता निभाई।

सम्मेलन के समापन अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। पूरे आयोजन के दौरान भक्तिमय वातावरण बना रहा और ‘जय श्री राम’ एवं ‘सत्य सनातन धर्म की जय’ के जयघोष से परिसर गूंज उठा। कार्यक्रम का उद्देश्य सनातन परंपराओं को सुदृढ़ करना और समाज में सद्भाव एवं विश्व कल्याण की भावना को आगे बढ़ाना रहा।

Read More : पाटन में साहू समाज की एकजुटता, पांचों परिक्षेत्रों के युवाओं ने दिखाया संगठनात्मक जोश, एकता का दिया संदेश


Related Articles