रायपुर के माना थाना इलाके में सिर कटी लाश मिली है। स्थानीय रहवासियों की सूचना पर पुलिस ने शव को पानी से निकालकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ब्लू वाटर क्षेत्र में एक सिर कटी लाश मिलने की सूचना रहवासियों ने सोमवार की दोपहर को मिली थी। सूचना पर घटनास्थल पर जाकर जांच की, तो शव का सिर गायब था।
शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। जांच अधिकारियों के अनुसार, शव काफी पुराना लगा रहा है। शरीर पर किसी तरह के कपड़े भी नहीं हैं। मृतक की शिनाख्त हो सके, इसलिए आसपास के थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है।

