बलौदाबाजार | 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेशवासियों और समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत का गणतंत्र निरंतर सशक्त और मजबूत हो रहा है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के पं. चक्रपाणि शुक्ल शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सांसद अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
देशभक्ति के रंग में रंगा समारोह
समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। वहीं स्कूली बच्चों एवं सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों ने पूरे परिसर को राष्ट्रभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।
शहीदों के परिजनों और उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के परिजनों से भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं, समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले नागरिकों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मोदी सरकार में देशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव
अपने संबोधन में सांसद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशवासियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से युवा, महिलाएँ, किसान और ग्रामीण वर्ग आत्मनिर्भर बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित पूरा देश समावेशी विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
सांसद ने सभी नागरिकों से संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं।

