उतई में 16 जनवरी से भव्य मड़ई मेला, सांसद विजय बघेल होंगे मुख्य अतिथि, रंग छत्तीसा कार्यक्रम रहेगा आकर्षण

उतई में 16 जनवरी से भव्य मड़ई मेला, सांसद विजय बघेल होंगे मुख्य अतिथि, रंग छत्तीसा कार्यक्रम रहेगा आकर्षण

दुर्ग, अंचल वर्मा। दुर्ग जिले के नगर पंचायत उतई में आगामी 16 जनवरी से भव्य मड़ई मेला आयोजित किया जाएगा। यह मड़ई मेला दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत होने वाला एक प्रमुख सांस्कृतिक एवं पारंपरिक उत्सव है, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल होते हैं। मड़ई केवल एक मेला नहीं, बल्कि ग्रामीण संस्कृति, परंपरा और सामाजिक मेल-मिलाप का प्रतीक है। इस अवसर पर विवाहिता बेटियां भी अपने मायके पहुंचती हैं और पुराने सखी-सहेलियों से मिलकर खुशियां साझा करती हैं, जिससे यह आयोजन भावनात्मक रूप से भी विशेष बन जाता है।

नगर पंचायत उतई की नगर उत्सव समिति के अध्यक्ष खुबीराम साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण विकास के उपाध्यक्ष एवं दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष सरस्वती नरेंद्र साहू एवं उपाध्यक्ष शिवनारायण देशमुख शामिल होंगे।

खुबीराम साहू ने बताया कि मड़ई मेले के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है, जिसमें प्रसिद्ध कलाकार पूनम विराट द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला ‘रंग छत्तीसा’ कार्यक्रम दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।

नगर पंचायत उतई में आयोजित होने वाला यह मड़ई मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने के साथ-साथ सामाजिक एकता और परंपराओं को जीवंत रखने का कार्य करेगा।

Read More : रायपुर में 23 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड का मैच, ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू, जानें कीमत


Related Articles