यूपी के गोंडा के करनैलगंज में भाजपा विधायक बावन सिंह की गाड़ी से कुचलकर 4 साल की बच्ची की मौत हो गई। हादसे के वक्त गाड़ी में विधायक मौजूद नहीं थे। ड्राइवर मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग गया। इसके बाद बच्ची के घर वालों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शांत कराया। कुछ देर बाद पूर्व सपा विधायक बैजनाथ दुबे भी पहाड़ापुर चौकी पहुंच गए। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया। घर वालों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस से कार्रवाई की मांग की। मामले में मुकदमा दर्ज कर रही है। मामला कटरा बाजार थाना क्षेत्र का है।
वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे
विधायक की गाड़ी चला शख्स दयाराम पुरवा में एक शादी समारोह से लौट रहा था। इसी समय गांव में रहने वाले राजेश कुमार यादव की 4 साल की बेटी करिश्मा घर से बाहर पानी लेने आई थी। करिश्मा जब सड़क पार कर रही थी, तभी समय तेज रफ्तार कार उस पर चढ़ गई। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। इसी बीच मौका पाकर ड्राइवर फरार हो गया। पिता राजेश कुमार ने बताया- मेरी बेटी नल से पानी लेकर आ रही थी। एक कार पहुंची और बिटिया कार के नीचे दब गई। किसकी फॉर्च्यूनर थी, यह नहीं पता। लोग कह रहे हैं विधायक जी की है। बच्ची की मां मनीषा ने बताया- एक मोटा व्यक्ति गाड़ी चला रहा था। उसे मैंने देखा है। मेरी मेरी बिटिया गाड़ी के पास पड़ी थी। जैसे मैं बाहर आई, बिटिया को गोद में उठाया, वैसे ही वह भाग गया। गाड़ी में एक आदमी था।
पूर्व सपा विधायक बैजनाथ दुबे चौकी पहुंचे
हादसे के बाद बच्ची के पिता ने कटरा बाजार थाने में शिकायत दी। घटना के बाद कटरा बाजार के पूर्व सपा विधायक बैजनाथ दुबे भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्ची के घर वालों को सांत्वना दी। इसके बाद कार्रवाई करने की मांग को लेकर चौकी पहुंच गए। बैजनाथ दुबे ने कहा- हादसा करने वाली गाड़ी भाजपा विधायक बावन सिंह की है। वहीं कटरा बाजार थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिस फॉरच्यूनर गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है, उसको कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है।