रायगढ़ में ड्राई फ्रूट्स की दुकान में लगी आग, कई सामान जलकर खाक, 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

रायगढ़ में ड्राई फ्रूट्स की दुकान में लगी आग, कई सामान जलकर खाक, 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

Raigarh Fire News : रायगढ़ जिले में मंगलवार रात एक ड्राई फ्रूट्स की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार, सिंधी कॉलोनी निवासी मनीष बलेचा पुरानी हटरी क्षेत्र में “मनीष ड्राई फ्रूट्स” दुकान का संचालन करते हैं। मंगलवार को दिनभर दुकान संचालित करने के बाद रात में दुकान बंद कर वे घर चले गए थे।

देर रात लगी आग, पाया गया काबू

इसी दौरान रात करीब 11 बजे दुकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटें बाहर तक दिखाई देने लगीं। आसपास मौजूद लोगों ने जब यह देखा तो तत्काल इसकी जानकारी दुकानदार मनीष बलेचा को दी गई और दमकल विभाग को भी सूचित किया गया। दमकल विभाग की टीम दो दमकल वाहनों की मदद से करीब दो से ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

बताया जा रहा है कि, पुरानी हटरी में कई अन्य दुकानें भी स्थित हैं। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो आसपास की दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती थीं। इस घटना में दुकान के भीतर रखा ड्राई फ्रूट्स और अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।

नुकसान का आकलन किया जा रहा

प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है, हालांकि नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग लगने के स्पष्ट कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। जिला सेनानी अधिकारी ब्लासियुज कुजूर ने बताया कि, सूचना मिलने पर तत्काल दमकल वाहन मौके पर भेजे गए थे। दो दमकल वाहनों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।

Read More: अरावली पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, नए खनन पर पूरी तरह लगाई रोक, राज्यों को निर्देश


Related Articles