किसान की रातों-रात चमकी किस्मत, खेत से निकले 5 बेशकीमती हीरे, जानें कितनी है कीमत

किसान की रातों-रात चमकी किस्मत, खेत से निकले 5 बेशकीमती हीरे, जानें कितनी है कीमत

Panna Latest News: पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक किसान की किस्मत रातों-रात चमक गई है। उसके खेत पर लगी खदान से 5 बेशकीमती हीरे निकले हैं, जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। मिले हीरों का वजन 0.74, 0.77, 1.08, 0.91 और 2.29 कैरेट है। किसान ने इन हीरों को हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है और अब इनकी नीलामी की जाएगी। किसान ने 6 महीने पहले ही अपने खेत में हीरा उत्खनन का पट्टा लिया था।

क्या है पूरा मामला?

एक कहावत है कि देने वाला जब भी देता देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। पन्ना के एक किसान के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जिसकी वजह से लोग कह रहे हैं कि वह पलभर में रंक से राजा बन गया। दरअसल पन्ना के सिरस्वाहा निवासी ब्रजेन्द्र कुमार शर्मा (पिता- धर्मदास शर्मा) ने अपने 6 साथियों के साथ मिलकर 6 महीने पहले ही सिरस्वाहा क्षेत्र के भरकन हार में अपने खेत खदान का उत्खनन पट्टा जारी करवाया था।

6 महीने की मेहनत के बाद उनको एक साथ 5 छोटे-बड़े हीरे प्राप्त हुए । इन पांच हीरो में 3 हीरे उज्वल किस्म के हैं और दो मटमैले रंग के हैं। इन सभी हीरों का कुल वजन 5.79 कैरेट है। इसमें सबसे अच्छी क्वालिटी में जेम्स क्वालिटी का हीरा है। एक 2.29 कैरेट का बड़ा हीरा जमा हुआ है। अभी इन हीरों की कीमत 20 लाख से ऊपर बताई जा रही है। इनको आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा।

खुशी में झूमा किसान

पट्टा धारक ब्रजेन्द्र कुमार शर्मा बताते हैं कि लंबे समय से हम हीरे की चाहत में लगे हुए थे। इस बार 6 साझेदारों के साथ मिलकर खदान लगाई और किस्मत बदल गई। सालों से एक हीरे के लिए प्रयास कर रहे थे लेकिन किस्मत ऐसी चमकी कि एक ही दिन में पांच हीरे मिल गए, जिनको हमने जमा करवा दिया है। जब हीरा नीलामी होगी तब उसमें अच्छी कीमत मिल जाए बस यही चाहते हैं।

पन्ना हीरा कार्यालय के हीरा पारखी अनुपम सिंह बताते हैं कि इन पांच हीरो में से जो 2.29 कैरेट का जो सबसे बड़ा हीरा है, वह बहुत अच्छी उज्वल किस्म का है, जिसकी कीमत लाखों में है लेकिन सही कीमत हीरा नीलामी में रखने के बाद ही पता चलेगी। 

गौरतलब है कि पन्ना की धरती लोगों को लखपति और करोड़पति बना रही है। इस वर्ष पिछले एक माह में 10 कैरेट से ऊपर के हीरे, पन्ना हीरा कार्यालय में जमा होने से अब यह आंकलन लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में हीरा कारोबार में काफी तेजी आने वाली है।


Related Articles