Bhopal Latest News: भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डेढ़ सौ रुपए को लेकर जमकर बवाल हुआ। यहां ढाबा संचालक और ग्राहकों के बीच जमकर मारपीट हुई। मामूली विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हुआ तो एक पक्ष ने गांव के लोगों को बुला लिया। फिर ढाबे पर भयंकर उत्पात मचा और एक युवक के पेट में किसी ने तंदूर की लोहे की रॉड घुसा दी, जो उसके शरीर से आर-पार हो गई। इस पूरे मामले में दोनों पक्षों के करीब 10 लोग घायल हुए हैं।
क्यों शुरू हुआ विवाद?
कटरा गांव के युवक अवधनारायण, ऋतिक अपने कुछ दोस्तों के साथ ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे। युवकों ने कटरा इलाके के सेठ जी ढाबे पर मटन आर्डर किया। मटन की कीमत 650 बताई गई लेकिन युवकों ने कहा कि हम 500 देंगे। खाना खाने के बाद जब युवकों ने 650 की जगह 500 रुपए दिए तो डेढ़ सौ रुपए को लेकर ढाबा संचालक और युवकों के बीच में बहस हुई।
बहस के दौरान ढाबा संचालक को एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। इसके बाद ढाबा संचालक के दो बेटों ने तीन युवकों को पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक युवक ने गांव में फोन लगाकर भीड़ बुला ली। फिर इस झगड़े ने खूनी संघर्ष का रूप धारण कर लिया।
गांव से आई भीड़ ने ढाबे पर बोला हमला
गांव से आई भीड़ ने ढाबे पर जमकर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला किया। दोनों पक्षों में खूनी झड़प हुई। ढाबे के बाहर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए, वहीं पास में स्थित ढाबा संचालक का सर्विस सेंटर भी तोड़फोड़ की चपेट में आ गया। हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसके पेट में तंदूर की लोहे की रॉड घुस गई थी, उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अन्य नौ लोगों को भी चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही कटारा हिल्स पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया। देर रात तक दोनों पक्षों से पूछताछ चलती रही। फिलहाल, मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि CCTV फुटेज और मोबाइल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। दोनों पक्षों पर क्रॉस केस दर्ज करने की तैयारी है। मामला कटारा हिल्स थाना क्षेत्र के रापड़िया इलाके में स्थित “सेठ जी ढाबा” का है।