Uttarakhand Accident Latest News: पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में गहरी खाई में बोलेरो गाड़ी गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, बोलेरो गाड़ी 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। यह वाहन सवारियों से भरा था। यह हादसा सोनी पुल के पास हुआ है।
गंभीर रूप से तीन लोग घायल
जानकारी के अनुसार, मुवानी क्षेत्र के भंडारी गांव के पास हुआ। सोनी पुल के पास चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बोलेरो 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने पुष्टि की कि आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
राहत और बचाव कार्य जारी
बताया जा रहा है कि यह बोलेरो टैक्सी मुवानी से बकटा जा रही थी। जिसमें 13 लोग सवार बताए थे। इसमें आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंच गई। प्रशासन के द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है।
मृतकों की अभी तक नहीं हो सकी पहचान
बोलेरो गाड़ी के खाई में गिरने के कारणों का भी पता किया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान की जा रही है।
पहले भी हुई हैं इस तरह की घटनाएं
इससे पहले अप्रैल 2024 में पिथौरागढ़ के ऐंचोली इलाके में एक बोलेरो के 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई थी जबक चार घायल हो गए थे। वहीं, जून 2023 में पिथौरागढ़ जिले के सामा होकरा इलाके में एक बोलेरो के गहरी खाई में गिरने से दस तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी।