महाराष्ट्र का 22 साल का युवक कोकीन लेकर पहुंचा रायपुर, शराब दुकान के पास कर रहा था ग्राहक की तलाश, पुलिस ने दबोचा

महाराष्ट्र का 22 साल का युवक कोकीन लेकर पहुंचा रायपुर, शराब दुकान के पास कर रहा था ग्राहक की तलाश, पुलिस ने दबोचा

Raipur Cocaine News : रायपुर में महाराष्ट्र का एक 22 साल का युवक कोकीन लेकर पहुंचा था। युवक नए साल में नशे के सामान को शहर में खपाने की तैयारी में था। इस बात की भनक पुलिस को लग गई। युवक जब ग्राहक की तलाश कर रहा था, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। यह पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, घटना एक्सप्रेस वे रोड, चूनाभट्टी स्थित पुराने शराब दुकान के पास की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक वहां कोकिन बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ACCU और गंज थाना की टीम ने मौके पर दबिश दी और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हर्ष नरेश पांडेय (22), निवासी सिविल लाइन, गोंदिया, महाराष्ट्र बताया।

कई लोगों से होगी पूछताछ

आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ कोकिन बरामद हुआ। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर थाना गंज में आरोपी से 16.56 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ कोकिन और एक मोबाइल जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत लगभग साढ़े 8 लाख बताई जा रही है।

रायपुर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से अब फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य संभावित सप्लायर और खरीदारों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Read More : बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 1 नक्सली को किया ढेर, एक दिन पहले सुकमा में 3 माओवादी मारे गए थे


Related Articles