बिलासपुर CIMS में महिला के पेट से निकाला गया 10.66 किलो का ट्यूमर, 9 डॉक्टरों ने ढाई घंटे में किया सफल ऑपरेशन

बिलासपुर CIMS में महिला के पेट से निकाला गया 10.66 किलो का ट्यूमर, 9 डॉक्टरों ने ढाई घंटे में किया सफल ऑपरेशन

कबीरधाम की 65 वर्षीय लक्ष्मी चौहान के पेट से सिम्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 10.660 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला गया। महिला पिछले दो वर्षों से पेट में सूजन और शारीरिक परेशानियों से जूझ रही थी।

पिछले 10 दिनों से उन्हें लगातार उल्टियां हो रही थी। महिला को खाना खाने और मल-मूत्र त्याग में भी समस्या हो रही थी। परिजन महिला को सिम्स लेकर आए। डॉ. नेहा सिंह ने उनकी जांच की। मरीज की स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल भर्ती किया गया।

जांच में पता चला ट्यूमर

रक्त, मूत्र और सोनोग्राफी जांच में पेट में बड़े ट्यूमर की पुष्टि हुई। डॉ. नेहा सिंह ने विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता रमन जोगी को मामले से अवगत कराया। डॉ. संगीता ने मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. लखन सिंह और अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति से चर्चा कर ऑपरेशन की सहमति ली।

9 डॉक्टरों की टीम ने ढाई घंटे के जटिल ऑपरेशन में ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाला। सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह के अनुसार इतने अधिक वजन का ट्यूमर दुर्लभ माना जा रहा है।

इन डाक्टरों ने किया ऑपरेशन

सिम्स के डीन के निर्देश पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम गठित की गई। इसमें डॉ. संगीता रमन जोगी, डॉ. दीपिका सिंह, डॉ. रचना जैन, डॉ. अंजू गढ़वाल एवं निश्‍चेतना विभाग से डॉ. मधुमिता मूर्ति, डॉ. श्वेता, डॉ. प्राची, डॉ. आकांक्षा एवं नर्सिंग स्टाफ से ब्रदर अश्विनी शामिल थे।

डाक्टरों की टीम द्वारा किए गए जटिल ऑपरेशन में मरीज के पेट से 10 किलो 660 ग्राम वजन का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया। सर्जरी पूरी तरह सफल रही और फिलहाल मरीज की स्थिति पहले से बेहतर है। सिम्स प्रबंधन ने डॉक्टरों की टीम को उनके समर्पण और तत्परता के लिए सराहना की है।


Related Articles