MP के देवास जिले में भीषण सड़क हादसा, बाइक-कार की टक्कर में आग लगी, एक की मौत, दो घायल

MP के देवास जिले में भीषण सड़क हादसा, बाइक-कार की टक्कर में आग लगी, एक की मौत, दो घायल

मध्य प्रदेश के देवास जिले के उदय नगर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इंदौर रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग लग गई और वे जलकर खाक हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ या किसी और वजह से।

जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब तेज रफ्तार से कार उदयनगर बागली मार्ग पर आ रही थी। तभी कार तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गई। सामने आ रही मोटरसाइकिल से कार टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर लगते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। टक्कर लगते ही बाइक सवार दूर जा गिरा। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास और रहगीर तुरंत ही बचाव में लग गए। घायलों को अस्पताल पहुंचा गया। चलते यह भीषण हादसा हुआ कार और मोटरसाइकिल इतनी जोर से आपस में टकराई की दोनों गाड़ियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दोनों गाड़ियों को आग ने खाक कर दिया। इस बीच इस घटना में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। इतना भीषण हादसा कैसे हो हुआ फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी है।


Related Articles