फिरोजाबाद। Firozabad News: बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार के दौरान मधुक्खियों ने हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से अफरातफरी मच गई। शव छोड़कर लोग दूर भागने लगे। मधुक्खियों से बचने के लिए लोग खेतों में लेट गए। लेकिन तब तक करीब 30 लोग हमले का शिकार हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन मूक दर्शक बनी दूर खड़ी रही। कंबल ओढ़कर किसी तरह लोगों ने घायलों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। घटना टूंडला थानाक्षेत्र के नगला हरिश्चंद्र गांव में सोमवार सुबह की है।
शव लेकर खेत पर पहुंचे थे स्वजन
थाना क्षेत्र के गांव नगला हरिश्चंद्र राजा का ताल निवासी मुकेश की 70 वर्षीय मां कौशल्या देवी का आकस्मिक निधन सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे हो गया था। साढ़े नौ बजे ग्रामीण और स्वजन शव लेकर खेत पर गए थे। जहां पीपल के पेड़ के नीचे अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। तभी पीपल के पेड़ पर बने मधुमक्खी के छत्ते से मधुमक्खियां उड़ने लगीं और नीचे खड़े लोगों पर हमला कर दिया।
अचानक हमले से संभल नहीं पाए लोग
मधुमक्खियों के हमले में मुकेश, अवनीश, राजपाल, मुकेश, पवन, रघुनाथ फौजी, रामखिलाड़ी, सुनील, सौरभ, रामदास, नाहर सिंह सहित 30 लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया। वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव के पास पहुंचने की कोई हिम्मत नहीं दिखा पा रहा है।
अंतिम संस्कार चार घंटे से रुका रहा
लोग कंबल ओढ़कर सड़क पर खड़े हुए हैं। मधुमक्खियों के हमले से ग्रामीण दहशत में हैं। चार घंटे बाद भी शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है। ग्रामीणों का कहना है कि पूरा गांव अंतिम संस्कार करने गया था। तभी अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया।