मर्डर मिस्ट्री सुलझी : नशे में की अश्लील हरकत, फिर दंपति ने पत्थर से कुचलकर युवक को उतारा मौत के घाट

मर्डर मिस्ट्री सुलझी : नशे में की अश्लील हरकत, फिर दंपति ने पत्थर से कुचलकर युवक को उतारा मौत के घाट

रायगढ़। लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बनेकेला में एक युवक की बेरहमी से हुई हत्या का पुलिस ने कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया है. फागुलाल राठिया (40 वर्ष) की हत्या करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. युवक के नशे की हालत में अश्लील हरकत करने के बाद दंपति ने मिलकर उसकी हत्या की थी.

थाना लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम बनेकेला में रविवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान 40 वर्षीय फागुलाल राठिया के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेश जांगड़े के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.

हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मिले अहम सुराग

घटनास्थल पर मृतक की साइकिल और कुछ दूरी पर टूटी हुई कांच की चूड़ियां बरामद हुईं, जिससे जांच की दिशा तय हुई. गांव के कार्तिक राम राठिया ने पुलिस को बताया कि बीती रात सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर्व को लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें फागुलाल भी शामिल था. बैठक के बाद वह गांव के रोहित कोरवा के साथ देखा गया था.


Related Articles