Holi Special Gift: सीएम मोहन यादव ने होली पर किया बड़ा ऐलान, पुलिस विभाग में सरकार निकालेगी 8500 से अधिक नई भर्तियां

Holi Special Gift: सीएम मोहन यादव ने होली पर किया बड़ा ऐलान, पुलिस विभाग में सरकार निकालेगी 8500 से अधिक नई भर्तियां

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने होली के दिन बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने प्रदेश के युवाओं को होली का बड़ा और खास तोहफा दिया है. सीएम ने कहा है कि पुलिस सब प्रकार की चुनौतियों का सामना कर समाज को बेफिक्र होकर जीने का अनुकुल माहौल प्रदान करती है. पुलिस होली, दीपावली और अन्य त्यौहारों पर अपने घर से दूर रहकर अपनी संपूर्ण निष्ठा से समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करती है. उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों का समाज में विशेष सम्मान और महत्व है.

अब तक का सबसे बड़ा बजट हुआ पेश-सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कोविड के कठिन दौर में पुलिसकर्मियों ने मैदान पर रहकर की गई सेवा देश के इतिहास में कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट उदाहरण है. हमें पुलिस पर गर्व हैं. पुलिसकर्मियों के स्वयं के मकान के लिए शासन ने प्रक्रिया आसान की है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की एक विशेष पहचान बन रही है. प्रदेश ने इस बार अब तक का सबसे बड़ा 4 लाख 21 हजार करोड़ रूपये का बजट प्रस्तुत किया है. बजट में कोई भी नया कर नहीं लगाया गया है.

पुलिस विभाग में 8500 से अधिक नवीन भर्तियां की जाएंगी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिसलाइन में आयोजित होली मिलन समारोह में कहा कि हम सभी विभागों में निरंतर भर्तियां निकाल कर पदपूर्ति करने जा रहे हैं. सरकार ने प्रत्येक जिले में पुलिस बैंड की पुन: स्थापना की. इसके लिए नवीन पदों का सृजन भी किया है. पुलिस बैंड, पुलिस का गौरव है जो अपनी प्रस्तुति से 26 जनवरी और 15 अगस्त के कार्यक्रमों को गरिमा प्रदान करता है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार ने 6600 से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की है. प्रदेश में जल्द ही 8500 से अधिक पुलिस कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर की नवीन भर्तियां भी शीघ्र निकाली जाएंगी.


Related Articles