PCB ने अपने ही खिलाड़ियों पर लगाया 33 लाख का जुर्माना, वजह कर देगी हैरान

PCB ने अपने ही खिलाड़ियों पर लगाया 33 लाख का जुर्माना, वजह कर देगी हैरान

चैपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के हाथों में थी. लेकिन उनके लिए यह टूर्नामेंट एक खौफनाक सपने जैसा रहा. क्योंकि पाकिस्तानी टीम ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया और पहले ही राउंड से बाहर हो गई. वह टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं जीत सकी.

यहां तक कि टूर्नामेंट का फाइनल भी लाहौर की जगह दुबई में हुआ. वहां भी पीसीबी अधिकारियों को बेइज्जती का सामना करना पड़ा. फाइनल मुकाबले में अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान उन्हें पोडियम पर आने का मौका नहीं दिया गया. इस पर पाकिस्तानी बोर्ड ने आपत्ति भी जताई. अब खबर सामने आई है कि पीसीबी ने अपने खिलाड़ियों पर 33 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना लगाया है. लेकिन इसकी वजह प्रदर्शन नहीं, बल्कि कुछ और है.

क्यों लगाया 33 लाख का जुर्माना?

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुल्तान टेस्ट से लेकर साउथ अफ्रीका सीरीज तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर पीसीबी ने 33 लाख का जुर्माना लगाया. सैम अयूब, सलमान अली आगा और अब्दुल्ला शफीक से पीसीबी ने 5-5 लाख रुपये वसूल किए. इसकी वजह बहुत ही हैरान करने वाली है. दावे के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान ये तीनों ही खिलाड़ी रात में देर से होटल पहुंचे थे. इसलिए बोर्ड ने यह सजा सुनाई थी.

वहीं, साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान भी कुछ खिलाड़ी रात में 2 मिनट की देरी से होटल पहुंचे थे. इसमें सुफियान मुकीम, उस्मान खान, अब्बास अफरीदी और एक तेज गेंदबाज शामिल थे, जिसका नाम खुलासा नहीं हुआ. इन सभी से 200-200 डॉलर जुर्माना के तौर पर वसूल किया गया. हालांकि, साउथ अफ्रीका को क्लीन स्वीप करने की खुशी में बोर्ड ने इन खिलाड़ियों को यह पैसे वापस कर दिए थे.

टोपी पहनने पर 14 लाख का जुर्माना

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सबसे बड़ा एक्शन बॉलिंग ऑलराउंडर आमिर जमाल के खिलाफ लिया था. बोर्ड ने उन पर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान एक खास टोपी पहनने के लिए 14 लाख का जुर्माना लगा दिया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस टोपी में ऐसी क्या बात है. दरअसल, दावा किया गया है कि जमाल ने ‘कैदी नंबर 804’ लिखी हुई टोपी पहनी थी. इस तरह उन्होंने जेल में बंद पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान और देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थन किया था. इसलिए आमिर जमाल के खिलाफ पीसीबी ने इतनी सख्ती बरती.


Related Articles