Road Accident In Chhattisgarh: नहीं थम रहा रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, दो घायल

Road Accident In Chhattisgarh: नहीं थम रहा रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, दो घायल

बलौदाबाजार: Road Accident In Chhattisgarh आज पूरा देश होली का त्योहार मना रहा है। हर तरफ होली को लेकर धूम मची हुई है। तो वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ दिनों से यहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी बीच एक बार फिर दो अलग अलग सड़क हो गए। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, पहला घटन बलौदाबाजार जिले का है। जहां पलारी थाना के खैरी गांव के पास दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है और शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

वहीं दूसरा हादसा दुर्ग जिले के भिलाई में हुआ है। जहां एक बाइक खड़ी ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना हथखोज के पास हुई है।

आपको बता दें कि इससे पहले 13 मार्च को महासमुंद जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कार और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा खल्लारी थाना क्षेत्र के NH-353 पर हुआ। ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही 6 लोगों ने दम तोड़ दिया।


Related Articles