INDM vs AUSM Highlights : साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने जिस तरह छक्कों की बारिश की थी, उसे भला कौन भूल सकता है। आज एक बार फिर से युवी की वही झलक देखने को मिली और उन्होंने छक्कों की बारिश कर भारतीयों को होली से पहले एक बड़ा तोहफा दे दिया।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के फाइनल मैच में इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को हराते हुए फाइनल में स्थान हासिल कर लिया। युवराज सिंह की तूफानी पारी देखने को मिली। उनसे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का बल्ला भी बोला।
ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी का फैसला लेते हुए भारत को पहले खेलने के लिए बुलाया और अम्बाती रायडू को 4 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। इसके बाद पवन नेगी भी 14 रन बनाकर चलते बने। इस दौरान सचिन तेंदुलकर दूसरे छोर पर थे। उन्होंने 7 चौकों की मदद से 30 गेंदों में 40 रन बनाए।
Yuvraj Singh का रौद्र रूप
इसके बाद युवराज सिंह नामक तूफ़ान आया और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को अपने आगोश में ले लिया। उन्होंने पुरानी यादों को ताजा करते हुए धमाका कर दिया और स्लॉग स्वीप से धांसू छक्के जड़े। एक छक्का सीधा स्ट्रेट खेलकर युवावस्था वाले युवराज की याद दिला दी। युवराज ने 7 छक्के और 1 चौका उड़ाते हुए 30 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। स्टुअर्ट बिन्नी ने 36 और युसूफ पठान ने 21 रन बनाकर भारत को 7 विकेट पर 220 तक पहुंचा दिया।
ऑस्ट्रेलिया की हुई करारी हार
जवाबी पारी में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के ऊपर दबाव साफ़ झलक रहा था। शेन वॉटसन 5 और शॉन मार्श 21 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरने लगे। बेन कटिंग के बल्ले से 39 रनों की पारी आई।
ऑस्ट्रेलिया की टीम 19वें ओवर में 126 के कुल स्कोर पर आउट होकर सिमट गई और भारत ने 94 रनों से मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत के लिए शाहबाज नदीम ने 4 विकेट झटके। इवेंट का फाइनल 16 मार्च को होगा लेकिन श्रीलंका और वेस्टइंडीज के सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम से फाइनल टक्कर होगी।