बिलासपुर में निकला 10 फीट लंबा अजगर, बस्ती में सांप देख दहशत में आए लोग, वार्ड पार्षद ने रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर छोड़ा

बिलासपुर में निकला 10 फीट लंबा अजगर, बस्ती में सांप देख दहशत में आए लोग, वार्ड पार्षद ने रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर छोड़ा

बिलासपुर में एक विशालकाय अजगर शाम बस्ती में पहुंच गया, जिसे देखकर लोग दहशत में आ गए। उन्होंने वार्ड पार्षद से मदद मांगी, तब पार्षद खुद वहां पहुंच गया। पार्षद ने बिना डरे सांप को रेस्क्यू कर बोरे में डालकर उसे सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया। मामला शहर के मंगला बस्ती का है।

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले वार्ड क्रमांक 14 में अजगर सांप निकलने से हड़कंप मच गया। मोहल्ले के लोगों ने 10 फीट लंबा और मोटा अजगर को देखकर दहशत में आ गए। बस्ती में सांप को देखकर लगा कि वो किसी घर में न घुस जाए, जिससे लोग घबरा गए।

वार्ड पार्षद से मांगी मदद, खुद पहुंचकर किया रेस्क्यू

इस दौरान रहवासियों ने वार्ड पार्षद हेमंत मरकाम को इसकी जानकारी दी और मदद मांगी। खबर मिलते ही पार्षद व एक अन्य वार्डवासी त्रिदेव रजक मौके पर पहुंच गए। पार्षद ने बिना डर-भय के अजगर को बड़ी सावधानी से पकड़ा और फिर सहयोगी के साथ मिलकर एक बोरी में डाल दिया। इसके बाद अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। अजगर सांप के रेस्क्यू के बाद वार्डवासियों ने राहत की सांस ली।

अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

पार्षद हेमंत मरकाम के सांप पकड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में पार्षद सांप के सिर को पकड़ते दिख रहा है, जिसके बाद वे दोनों हाथ से सिर और पूंछ को पकड़कर अजगर को बोरी में डालते नजर आ रहे हैं।


Related Articles