MI vs RCB Highlights: महिला प्रीमियर लीग, 2025 का मैच 20 मुंबई इंडियंस वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेला गया।
अंतिम ओवर में एस सजना ने लगातार दो छक्के लगाकर मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की थी। इस ओवर में एलीस पेरी ने लगातार दो वाइड भी फेंके थे। आख़िरी तीन गेंदों में MI को 11 रनों की ज़रूरत थी और लगा था कि एस सजना पिछले सीज़न की तरह एक बार फिर कमाल कर सकती हैं। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और आख़िरी तीन गेदों पर एक भी रन नहीं बना और एस सजना को विकेट भी गंवाना पड़ा। ख़ैर, यह लगातार तीसरा साल है जब दिल्ली कैपिटल्स (DC) शीर्ष पर रहते हुए सीधे फ़ाइनल में पहुंची है, वहीं MI एक बार फिर से एलिमिनेटर खेलेगी। यह इस मैदान पर MI की पहली हार है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्कोर – 20.0 ओवर में 199/3
स्मृति मंधाना 53(37)
एलिस पेरी 49(38)
हेली मैथ्यूज़ 4-37-2
एमेलिया कर 3-47-1
मुंबई इंडियंस स्कोर – 20.0 ओवर में 188/9
नताली स्कीवर-ब्रंट 69(35)
सजीवन सजाना 23(12)
स्नेह राणा 4-26-3
किम गार्थ 4-33-2