बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों और अदाकारी के जरिए ज्यादा पहचान नहीं बना पाईं. लेकिन उन्होंने फैंस का ध्यान अपनी खूबसूरती, गानों और फैशन सेन्स के जरिए खूब खींचा है.उर्वशी रौतेला अक्सर ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. फिलहाल वो एक खास वजह से चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने अब कुछ ऐसा कर दिया है जो उनसे पहल कोई एक्ट्रेस नहीं कर पाईं.
31 वर्षीय उर्वशी रौतेला को लेकर खबरें है कि करोड़ों की मालकिन इस एक्ट्रेस ने एक बेहद महंगी कार खरीदी है. बताया जा रहा है कि उर्वशी के कार कलेक्शन में अब रोल्स रॉयस कलिनन शामिल हो गई है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये है. उर्वशी ये कार खरीदने वाली पहली एक्ट्रेस बन चुकी हैं. इतना ही नहीं इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम फोर्ब्स रिच लिस्ट में भी जगह बनाई हैं.
रोल्स रॉयस कलिनन खरीदने वाली पहली एक्ट्रेस
उर्वशी रौतेला लग्जरी लाइफ जीती हैं और वो महंगी एसेसरीज कैरी करने के लिए भी जानी जाती हैं. अब एक्ट्रेस ने एक झटके में 12 करोड़ रुपये कीमत की रोल्स रॉयस कलिनन कार खरीद ली है. उनसे पहले कोई और एक्ट्रेस ये कारनामा नहीं कर पाई. पहले से ही एक्ट्रेस 1.83 करोड़ रुपये कीमत की (बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज), 1.71 करोड़ रुपये कीमत की (मर्सिडीज बेंज एस क्लास), 3.5 करोड़ रुपये की (फेरारी पोर्टोफ़िनो), 80 से 98 लाख रुपये की (ऑडी क्यू 7) और 6 करोड़ रुपये कीमत वाली लेम्बोर्गिनी एवेंटाडो की मालकिन हैं. अब उन्होंने अपने कार कलेक्शन में इजाफा करते हुए 12 करोड़ी कार खरीद कर हर किसी को हैरान कर दिया है.
‘दबिड़ी दिबिड़ी’ में डांस स्टेप को लेकर जमकर ट्रोल हुई थी उर्वशी
उर्वशी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में साउथ फिल्म ‘डाकू महाराज’ में नजर आई थीं. लेकिन वो फिल्म के गाने ‘दबिड़ी दिबिड़ी’ को लेकर जमकर ट्रोल हुई थीं. इसमें उन्होंने साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण संग डांस किया था. लेकिन दोनों के डांस स्टेप को लेकर जमकर ट्रोलिंग हुई थी. ट्रोलिंग पर उर्वशी ने सफाई देते हुए कहा, ”मुझे उम्मीद थी कि फैंस का पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिलेगा. लेकिन मैं लोगों के रिएक्शंस से हैरान थी. रिहर्सल के समय सब ठीक और आसान था लेकिन बाद में लोग कोरियोग्राफी के बारे में बातें करने लगे”.