भिलाई. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पदुमनगर भिलाई तीन निवास पर छापेमार कार्रवाई की. 11 घंटे तक पूछताछ के बाद टीम रायपुर रवाना हुई. ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. मंगलवार 11 मार्च को ईडी दफ्तर में चैतन्य बघेल से पूछताछ की जाएगी. ईडी के अधिकारी उनसे कई बिंदुओ पर पूछताछ करेंगे. इधर कांग्रेस आज सभी जिलों में भाजपा और ईडी का पुतला दहन करेगी.
ED के खिलाफ पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी.कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, देशभर में ED के कार्रवाई की निंदा हो रही है. भूपेश बघेल के खिलाफ हुए कार्रवाई के चलते कार्यकर्ताओं में आक्रोश है, पीसीसी चीफ दीपक बैज के निर्देश पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.कार्यकर्ताओं द्वारा पुतला जलाकर प्रदर्शन किया जाएगा.