माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्मों के फैंस के लिए एक शानदार खबर आई है. काजोल स्टारर फिल्म ‘मां’ का ऐलान हो चुका है और यह फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘शैतान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स एक और दमदार कहानी लेकर आ रहे हैं. फिल्म ‘मां’ अच्छाई और बुराई की महायुद्ध को दिखाएगी, जिसमें काजोल का दमदार और खतरनाक अवतार नजर आएगा. इस फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और कहानी सैयवन क्वाड्रस ने लिखी है. फिल्म में काजोल के अलावा रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और खेरीन शर्मा भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे.
इस फिल्म को अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है, जबकि कुमार मंगत पाठक ने इसे को-प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म चार भाषाओं – हिंदी, तमिल, तेलुगु और बंगाली में रिलीज होगी. फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें काजोल एक लड़की को अपनी गोद में संभाल रही हैं. साथ ही इस पोस्टर को वीडियो फॉर्मेट में शेयर किया गया है, जिसका बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी तगड़ा लग रहा है.
देखें काजोल का नया अवतार:
‘मां’ का कॉन्सेप्ट माइथोलॉजी और हॉरर का अनोखा मिश्रण है, जो दर्शकों को एक जबरदस्त सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार है. काजोल इस फिल्म में एक जबरदस्त अवतार में नजर आएंगी, जिससे फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह बढ़ गया है.