दुबई में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने अपने कर खिताब जीत लिया। जिसके बाद ये ट्रॉफी एक खिलाड़ी से दूसरे खिलाड़ी के पास जाती हुई नजर आई, अब उसी से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है और ये वीडियो आपका दिन बना देगा।
जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में क्या-क्या हुआ?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया का हर खिलाड़ी आउट ऑफ कंट्रोल हो गया था, इस दौरान पहले सभी ने मैदान में जमकर जश्न मनाया था और उसके बाद सब ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे। जहां सभी खिलाड़ियों ने जमकर शोर मचाया, उसके बाद ट्रॉफी के साथ तस्वीरें क्लिक करवाई। साथ ही खिलाड़ियों ने खूब मस्ती भी की और ये नजारा देखने लायक था, वहीं गिल ने अपने सफेद कोट पर साथी खिलाड़ियों का ऑटोग्राफ भी लिया था और कुलदीप ये ट्रॉफी अपने सिर पर रखकर घूमते हुए स्पॉट हुए थे। वहीं विराट ने भी काफी सारी तस्वीरें क्लिक करवाई और श्रेयस अय्यर ड्रेसिंग रूम में भी डांस करते नजर आए।
ड्रेसिंग रूम का ये वीडियो आया है सामने
ये वीडियो सबसे ज्यादा खास है
कोच गंभीर भी दिखे जोश से लबरेज
वैसे तो टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर काफी ज्यादा शांत नजर आते हैं, लेकिन दुबई में जैसे ही टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम की थी। वैसे ही गौतम गंभीर जोश से लबरेज नजर आ रहे थे, उनके चेहरे पर एक अलग तरह की खुशी और राहत नजर आ रही थी। वहीं जीत के बाद उन्होने अपने प्लान को लेकर भी बात की थी नवजोत सिंह सिद्धू के साथ।
फाइनल में फेल रहे शुभमन गिल और विराट कोहली
*चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में बल्ले से फेल रहे शुभमन गिल और विराट कोहली।
*इस दौरान विराट कोहली ने किया 2 गेंदों का सामना और सिर्फ 1 रन बनाकर हो गए आउट।
*युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले से निकले थे 30 रन ही, फिर हो गए वो कैच आउट।
*रोहित शर्मा ने बनाए थे कुल 76 रन, तो श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकले थे 48 रन।