छत्तीसगढ़ में गर्मी का असर तेज़ी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है.पिछले 24 घंटों में राजनांदगांव में सबसे अधिक 38.5°C अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक था. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान बलरामपुर-रामानुजगंज में 9.4°C दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी पांच दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3°C की बढ़ोतरी हो सकती है. इससे गर्मी का प्रभाव और बढ़ेगा, जिससे लोगों को लू और तेज़ धूप का सामना करना पड़ सकता है.
प्रदेश में मौसम शुष्क, अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 12.0°C
प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. आने वाले दिनों में भी ऐसा ही रहने की संभावना है. अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 12.0°C दर्ज किया गया, जो ठंडे मौसम का संकेत देता है.
इराक के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इराक के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण पश्चिमी विक्षोभ के रूप में 3.1 से 9.6 किमी की ऊँचाई पर सक्रिय है. इसका असर भारत के मौसम पर भी देखने को मिल सकता है.
रायपुर का मौसम साफ रहने की संभावना
राजधानी रायपुर में 10 मार्च को आसमान साफ़ रहेगा. अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम तापमान 21°C रहने की संभावना है.
गर्मी से बचाव के लिए सावधानियां बरतें
बढ़ते तापमान को देखते हुए लोगों को गर्मी से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, धूप में बाहर निकलने से बचने और हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी गई है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश के संभागों में तापमान
10 फरवरी 2025 को छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है और तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जाएगा. बस्तर संभाग (जगदलपुर) में अधिकतम तापमान 34.1°C और न्यूनतम 13.0°C रहेगा, जबकि दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभागों में अधिकतम 34.2°C और न्यूनतम 12.9°C दर्ज किया जाएगा. वहीं, सरगुजा संभाग (अंबिकापुर) में सबसे कम तापमान देखा जाएगा, जहां अधिकतम 28.4°C और न्यूनतम 10.8°C रहने की संभावना है. पूरे प्रदेश में आसमान साफ़ रहने की संभावना जताई गई है.