Champions Trophy : चैंपियन बनते ही रोहित-विराट ने किया जीत वाला डांडिया, स्टंप्स उठाकर ऐसे मनाया ट्रॉफी का जश्न- Video

Champions Trophy : चैंपियन बनते ही रोहित-विराट ने किया जीत वाला डांडिया, स्टंप्स उठाकर ऐसे मनाया ट्रॉफी का जश्न- Video

Champions Trophy एक साथ देखा हुआ सपना जब पूरा होता है तो खुशियां ही अलग होती हैं. टीम इंडिया के दो दिग्गजों ने भी ऐसे ही कई सपने साथ देखे, जिसमें से ज्यादातर टूटे लेकिन अब धीरे-धीरे वो सपने पूरे हो रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को खिताब जिताने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अब चैंपियंस ट्रॉफी पर फिर से टीम इंडिया और अपना नाम लिखवा लिया. दुबई में खेले गए फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. जीत की खुशी जितनी ज्यादा थी, रोहित और विराट का जश्न भी उतना ही शानदार था क्योंकि भारतीय टीम के दो सबसे बड़े खिलाड़ी भी बच्चों की तरह स्टंप्स उठाकर डांडिया खेलने लगे.

स्टंप्स से डांडिया करने लगे रोहित-कोहली

Champions Trophy दुबई में खेले गए फाइनल में जैसे ही रवींद्र जडेजा के बल्ले से जीत वाला चौका निकला, पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा. टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में भी जीत की खुशी की चीख सुनाई देने लगी. सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से गले मिलने लगे, हाथ मिलाने लगे और तुरंत ही मैदान पर उतरकर जीत का जश्न मनाने लगे. इस दौरान खास तौर पर रोहित और विराट ने अपने खास अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया, जिसने इस खिताबी जीत को और भी खास बना दिया.

8 साल पहले हारे, अब फिर मिलकर बने चैंपियन

दोनों ही खिलाड़ियों के लिए ये खिताब बहुत खास भी था. ये दोनों ही खिलाड़ी 2013 की उस टीम का हिस्सा थे, जब एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. फिर दोनों उस टीम का भी हिस्सा थे, जब 2017 में इसी टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया था और लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया था. अब लगातार तीसरी बार रोहित और विराट ये चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे थे, जो दोनों के लिए इस टूर्नामेंट में आखिरी ही मौका था. दोनों ने मिलकर 2017 की उस दिल तोड़ने वाली हार के दर्द को अब दुबई में पूरी तरह से दूर कर दिया और शायद इसका ही नतीजा था कि दोनों अचानक मोहल्ले के बच्चों की तरह स्टंप्स उठाकर उससे ही डांडिया करने लगे.


Related Articles