आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में हो रहे इस मैच पर सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजर है। यह दूसरी बार होगा जब दोनों टीमें ICC टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों को आईसीसी से इनाम दिया जाएगा। फाइनल जीतने वाली टीम मालामाल हो जाएगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कितनी है इनाम की राशि
ICC (International Cricket Council) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 69 लाख डॉलर (करीब 60.06 करोड़ रुपए) के इनाम देने की घोषणा की है। प्रतियोगिता में शामिल होने वाली सभी टीमों को कम से कम 1.25 लाख डॉलर (करीब 1.08 करोड़ रुपए) मिलेंगे। इसके अलावा ग्रुप स्टेज के प्रत्येक जीत के लिए टीमों को 34,000 डॉलर (2.95 करोड़ रुपए) मिलेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल जीतने वाली टीम को कितना इनाम मिलेगा?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आज जो टीम जीतेगी उसे 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 19.49 करोड़ रुपए) इनाम मिलेगा। वहीं, फाइनल हारने वाली टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 9.74 करोड़ रुपए) मिलेंगे। आज अगर भारत की टीम जीतती है तो उसे ग्रुप स्टेज की पुरस्कार राशि सहित 2.46 मिलियन डॉलर (लगभग ₹21.4 करोड़) मिलेंगे। अगर भारत हारता है तो उसे $1.34 मिलियन (लगभग 11.6 करोड़ रुपए) मिलेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी में 2000 में स्टीफन फ्लेमिंग की अगुआई वाली न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। उस समय टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे। भारत ने 2002 में श्रीलंका के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब शेयर किया था। टीम इंडिया ने 2013 में यह खिताब जीता था। भारत के पास अपना तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब (दूसरा सीधे) जीतने का सुनहरा अवसर है। वहीं, न्यूजीलैंड के सामने टूर्नामेंट के इतिहास में अपना दूसरा खिताब जीतने का लक्ष्य है।🏏