कवर्धा में बड़ा हादसा: सरोदा डेम के पास लोगों से भरी पिकअप पलटी, 2 की मौत, 30 से अधिक घायल

कवर्धा में बड़ा हादसा: सरोदा डेम के पास लोगों से भरी पिकअप पलटी, 2 की मौत, 30 से अधिक घायल

कवर्धा: कवर्धा में तेज रफ्तार कहर ने एक बार कई लोगों की जिंदगी खतरें में डाल दी है. जिले के पलानी पाट में एक पिकअप बेकाबू होकर पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इन लोगों में पांच लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई. लोगों को राहत बचाव कार्य पहुंचाया गया. उसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इलाज के दौरान दो लोगों की मौत: इलाज के दौरान एक 14 वर्षीय बालिका उर्वशी साहू और मुखीन बाई साहू की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस पिकअप में कुल 40 से ज्यादा लोग सवार थे. उर्वशी और मुखीन बाई के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लालजी सिन्हा अपने टीम और एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजने का काम किया.

शादी समारोह में जाने के दारौन हादसा: यह सड़क हादसा शादी समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों के साथ हुआ है. हाथीडोब सिंघनपुरी के साहू परिवार के लोग अपनी नवविवाहित बेटी के ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. वाहन के ओवरलोड होने की वजह से यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना के शिकार लोग हाथीडोब सिंघनपुरी के रहने वाले हैं. सभी साहू परिवार के सदस्य हैं. जैसे ही पिकअप पलानी पाट के पास पहुंची उसने अपना नियंत्रण खो दिया और पलट गई. इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. शादी का माहौल दुख में तब्दील हो गया.

हाथीडोब सिंघनपुरी के साहू परिवार के लोग शादी के चौथी कार्यक्रम में शामिल होने लोहारा की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान वाहन पलट गई. दुर्घटना में 25 से अधिक लोग घायल हुए. 14 वर्षीय बच्ची उर्वशी साहू और मुखीन बाई साहू की मौत हो गई है. पांच की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना की जांच की जा रही है- लालजी सिन्हा, थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली

कवर्धा में नेशनल हाईवे के पास कई घाट हैं. यहां तेज रफ्तार में वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है. उसके बाद भी लोग तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं. जिससे कई बड़ी दुर्घटनाएं आए दिन होती रहती है. कवर्धा पुलिस और ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान चला रही है. उसके बाद भी हादसों को रोकने में सफलता हासिल नहीं हो रही है.


Related Articles