Pranav Venkatesh: प्रणव वेंकटेश बने विश्व जूनियर शतरंज चैंपियन, फाइनल में स्लोवेनिया के खिलाड़ी को दी मात

Pranav Venkatesh: प्रणव वेंकटेश बने विश्व जूनियर शतरंज चैंपियन, फाइनल में स्लोवेनिया के खिलाड़ी को दी मात

Pranav Venkatesh In Chess : भारत के प्रणव वेंकटेश ने मोंटेनेग्रो के पेट्रोवाक में आयोजित विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप (अंडर-20) का खिताब जीत लिया। उन्होंने शुक्रवार को 11वें और अंतिम दौर में स्लोवेनिया के मैटिक लेवरेंसिक के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ कर खिताबी जीत सुनिश्चित की। इसी के साथ भारतीय शतरंज के लिए यह दिन और भी खास बन गया जब अरविंद चितंबरम ने प्राग मास्टर्स में कई दिग्गज खिलाड़ियों को हराकर विजेता का ताज अपने नाम किया।

चेन्नई इंटरनेशनल में पिछले साल चैलेंजर्स वर्ग का खिताब जीतने वाले प्रणव वेंकटेश ने विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन बरकरार रखा और पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारे। भारतीय खिलाड़ी ने 11 में से सात मुकाबले जीते और चार ड्रॉ खेले, इस तरह कुल नौ अंक जुटाकर चैंपियन बने।

अंतिम दौर की जोड़ियों की घोषणा के बाद यह साफ था कि प्रणव वेंकटेश को खिताब जीतने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है। उन्होंने इसे सफलतापूर्वक हासिल किया। उनकी इस अद्भुत उपलब्धि की सराहना महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने भी की। आनंद ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर वेंकटेश को बधाई देते हुए लिखा कि वह शानदार फॉर्म में हैं और लगातार अपने खेल का विश्लेषण कर उसे सुधारते हैं। आनंद ने कहा कि वेंकटेश विश्व जूनियर चैंपियंस की एक प्रतिष्ठित सूची में शामिल हो गए हैं।


Related Articles