अपनी ही बेटी से दुष्कर्म, अविवाहिता ने बेटे को दिया जन्म 10 सालों से बना रहा था हवस का शिकार, पिता गिरफ्तार

अपनी ही बेटी से दुष्कर्म, अविवाहिता ने बेटे को दिया जन्म 10 सालों से बना रहा था हवस का शिकार, पिता गिरफ्तार

रूपनगर। अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित पिता को रूपनगर की अदालत ने ज्यूडीशियल रिमांड पर भेज दिया है। अभी पूरे मामले से पर्दा नहीं उठा है कि किस तरह अपनी ही बेटी को पिता ने हवस का शिकार बनाया और ये मामला किस तरह लंबे समय तक दबा रहा। पुलिस ने बेटी के बयान पर पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

मामला इसलिए बेहद गंभीर है कि बेटी 32 साल की है। उसे हाल में ही सेहत बिगड़ने पर एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसके इलाज के दौरान पाया कि वह गर्भवती है और उसने एक बेटे को जन्म दिया।

अविवाहिता के बेटे के जन्म पर अस्पताल प्रबंधन भी स्तब्ध हो गया और इसकी जानकारी थाना सिटी रूपनगर पुलिस को दी। इसके बाद लड़की के बयान लेकर पुलिस ने पिता को नामजद करके गिरफ्तार किया।

दस साल की उम्र से बनाता था शारीरिक संबंध

अविवाहिता लड़की की मां को भी इस बात की जानकारी थी कि उसका पति ही अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था, लेकिन पति के डराने की वजह से दोनों ही अब तक चुप थी। पता चला है कि जब लड़की दस साल की थी, तभी से पिता लड़की पर गलत नजर रखता था और उससे शारीरिक संबंध बना रहा था।

बाप व बेटी के रिस्ते तार-तार

इस मामले ने रिश्ते को तार-तार कर दिए। बाप और बेटी के पवित्र रिश्ते से लोगों का भरोसा उठ गया। बाप अपनी बेटी के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं, लेकिन इस बाप ने अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बना लिया। बेटी जब 10 साल की थी तभी से गलत नजरें रखता था। 10 सालों से उसे हवस का शिकार बना रहा था।


Related Articles