ऐसा पहली बार… अब महिलाएं बेचेंगी देसी-अंग्रेजी शराब और भांग; आखिर कैसे मिला ये मौका?

ऐसा पहली बार… अब महिलाएं बेचेंगी देसी-अंग्रेजी शराब और भांग; आखिर कैसे मिला ये मौका?

ग्रेटर नोएडा। Wine shop ग्रेटर नोएडा में पहली बार करीब 110 देसी व विदेशी शराब दुकानों की कमान महिलाओं के हाथ में रहेगी। बृहस्पतिवार को जिले की 500 देसी और विदेशी शराब और एक भांग की दुकान का शाम चार बजे कलक्ट्रेट में ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया गया।

शराब की दुकान के लाइसेंस का नवीनीकरण किया

Wine shop इन दुकानों के लिए करीब 18,000 आवेदन मिले थे और करीब 145 करोड़ रुपये प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में आबकारी विभाग के खाते में जमा हुए थे। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के मुताबिक, छह वर्ष बाद शराब की दुकान के लाइसेंस का नवीनीकरण किया गया है।

14 फरवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू

पहले चरण में 14 फरवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 19 फरवरी तक आवेदन लिए गए थे। इसके बाद आवेदनों के सत्यापन समेत अन्य प्रक्रिया पूरी की गई। इसमें 234 देसी शराब दुकानों के लिए 6300 आवेदन मिले थे।

ई-लॉटरी से सभी शराब व भाग दुकानों का आवंटन किया

कंपोजिट श्रेणी में 239 दुकानों के लिए 11218, 27 मॉडल शॉप के लिए 689 आवेदन और एक भांग की दुकान के लिए 22 आवेदन समेत कुल 18229 आवेदन मिले थे। कलक्ट्रेट में शाम चार बजे से ई-लॉटरी से सभी शराब व भाग दुकानों का आवंटन किया गया।

लॉटरी प्रक्रिया जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा सहायक पुलिस आयुक्त संजीव बिश्नोई, सहायक आबकारी आयुक्त मोहन मिकिंस, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार की उपस्थिति में पूरी की गई। आबकारी अधिकारी ने बताया सभी में शामिल अनंतिम आवंटी हैं।


Related Articles