बिहार के रोहतास स्थित रेड लाइट एरिया से छत्तीसगढ़ की 41 नाबालिग लड़कियां बरामद, मचा हड़कंप

बिहार के रोहतास स्थित रेड लाइट एरिया से छत्तीसगढ़ की 41 नाबालिग लड़कियां बरामद, मचा हड़कंप

बिहार के रोहतास जिले में गुरुवार को रेड लाइट एरिया में छापेमारी से हड़कंप मच गया। पुलिस ने बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के नटवार रेड लाइट एरिया में अहले सुबह रेस्क्यू कर 45 लड़कियों को छुड़ाया। बरामद की गई लकड़ियों की उम्र का सत्यापन कराने के बाद मेडिकल जांच की कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार देर शाम तक मेडिकल जांच का दौर चलता रहा। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले के अन्य रेड लाइट एरिया में हड़कंप मचा गया। बरामद की गईं लकड़ियों में सबसे अधिक छत्तीसगढ़ की बताई गई हैं। हालांकि पुलिस मामले को पूरी जानकारी देने में परहेज कर रही है, क्योंकि अभी जांच चल रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बचपन बचाओ आंदोलन के छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश टीम की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन पर नाबालिग लकड़ियों को डांसर की आड़ में देह व्यापार में शामिल करने का आरोप है। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग 10 जिलों की कुल 46 नाबालिग लकड़ियों को रेस्क्यू किया गया। जिला बाल कल्याण परिषद में लकड़ियों का उम्र का सत्यापन किया गया।

बताया जा रहा है कि नटवार स्थित रेड लाइट एरिया में डांस पार्टी के साथ-साथ ऑर्केस्टा का संचालन किया जाता है। लेकिन ऑर्केस्टा की आड़ में पिछले कई महीने से अवैध देह व्यापार का धंधा चल रहा था। गुप्ता सूचना के आधार पर रोहतास जिला पुलिस ने अहले सुबह सघन छापामारी की। पुलिस जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि लड़कियों को यहां कब लाया गया था, कौन-कौन सा कार्य कराया जाता था, किसके कहने पर उन्हें देह व्यापार में धकेला गया। मौके से हिरासत में लिए गए करीब एक दर्जन लोगों से भी पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। एसपी रौशन कुमार ने कह जांच पूरी होने के बाद मामले की पूरी जानकारी दे दी जाएगी।


Related Articles