मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दुखद खबर सामने आई है. यहां 16 साल की लड़की अपने बॉयफ्रेंड संग सुसाइड करने एक किले में पहुंची. आरोप है कि बॉयफ्रेंड ने पहले उसे उकसाया, जिसके बाद गर्लफ्रेंड किले से कूद गई. लेकिन बॉयफ्रेंड खुद नहीं कूदा. बल्कि, उसने गर्लफ्रेंड की मां को फोन कर दिया. बोला- अपनी बेटी को बचा लो, वो मरने जा रही है.
किशोरी की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. फिर युवक को अरेस्ट कर लिया. उससे पूछताछ जारी है. पुलिस ने कहा- किशोरी की मौत का जिम्मेदार उसका दोस्त है. 17 साल का लड़का घटना के दिन किशोरी के साथ सुसाइड करने का वादा कर उसे किले पर गया था. युवती के छलांग लगाने के बाद वो खुद वहां से भाग गया. लड़की की लाश छिंगे शाह की दरगाह के पीछे किले की तलहटी में मिली थी.
खुदकुशी के लिए उकसाया
पड़ाव थाना टीआई आलोक सिंह परिहार ने बताया, लड़का मोतीझील का रहने वाला है. वो युवती का पड़ोसी था. दोनों के बीच अफेयर था. युवक ने युवती से शादी का वादा किया था. लेकिन कुछ दिन पहले लड़के के परिजन ने उसकी सगाई कहीं और कर दी. बॉयफ्रेंड ने इस बात को युवती से छिपा लिया था. उसकी सगाई का पता चला तो लड़की से उसका विवाद हुआ था. घटना के दिन लड़की ने प्रेमी को बताया था कि किले पर सुसाइड करने जा रही है. ये बात सुनके बॉयफ्रेंड भी वहां पहुंच गया. उसने भी लड़की के साथ छलांग लगाने की कसम खाकर उसे खुदकुशी के लिए उकसाया. बॉयफ्रेंड ने कहा- ‘तू कूद जा, मैं भी कूद जाऊंगा.’ बस, इतना सुनते ही छात्रा ने दीवार पर चढ़कर छलांग लगा दी.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
लड़की के छलांग लगाने के बाद बॉयफ्रेंड खुद डर गया. उसके बाद बॉयफ्रेंड ने युवती के मां को फोन कर कहा उनकी बेटी सुसाइड करने जा रही है उसे बचा लो. फिर वहां से भाग गया. युवती के सुसाइड केस की जांच पूरी होते ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है.