Amarnath Yatra : इस दिन से होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन, 9 अगस्त तक चलेगी अमरनाथ यात्रा, जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

Amarnath Yatra : इस दिन से होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन, 9 अगस्त तक चलेगी अमरनाथ यात्रा, जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में अमरनाथ यात्रा 2025 की तारीख तय कर दी गई है. इस बैठक की अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की, जो अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं. इस साल अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई 2025 से शुरू होकर 39 दिनों तक चलेगी और रक्षाबंधन के दिन संपन्न होगी.

जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

2025 की यात्रा की तारीख तय होने के बाद श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. हर साल लाखों श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए इस कठिन यात्रा पर जाते हैं. यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, जिससे श्रद्धालु समय रहते अपनी यात्रा की योजना बना सकें.

अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे ताकि यात्रा सुगम और सुरक्षित हो. अमरनाथ यात्रा हिंदू धर्म के सबसे पवित्र तीर्थों में से एक मानी जाती है. हर साल लाखों भक्त भक्तिभाव और आस्था के साथ कठिन पहाड़ी मार्गों से होकर गुफा तक पहुंचते हैं.

पिछले साल 29 जून से शुरू हुई थी यात्रा

पिछले साल अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था 29 जून को रवाना हुआ था. यह यात्रा रक्षाबंधन के दिन यानी 19 अगस्त तक चली थी. पिछले साल श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस की सुरक्षा विंग ने जम्मू में अमरनाथ बेस कैंप के आसपास के इलाके में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए थे.


Related Articles