ग्वालियर में धमाका: 7 मंजिला इमारत के फ्लैट में ब्लास्ट से हड़कंप, महिला समेत 2 लोग घायल

ग्वालियर में धमाका: 7 मंजिला इमारत के फ्लैट में ब्लास्ट से हड़कंप, महिला समेत 2 लोग घायल

Gwalior Building Blast: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बड़ी घटना हो गई। 7 मंजिला इमारत के फ्लैट में मंगलवार (4 मार्च) की देर रात ब्लास्ट हो गया। धमाके से फ्लैट की दीवार गिर गई। आसपास के तीन फ्लैट भी ब्लास्ट से डैमेज हुए। बिल्डिंग में दरारें आईं। दो लिफ्ट टूटकर नीचे गिरीं। महिला समेत दो लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना धमाका भिंड रोड स्थित लेगेसी अपार्टमेंट की है।

घायलों को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
लेगेसी अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर रंजना जाट का फ्लैट नंबर L-7 है। मंगलवार रात दो बजे अचानक फ्लैट में धमाका हुआ। ब्लास्ट से फ्लैट की दीवार गिर गई। बिल्डिंग में दरारें आ गईं। दो लिफ्ट टूट कर नीचे आ गिरीं। ब्लास्ट में रंजना और अनिल जाट गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना पर पुलिस पहुंची। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

सिलेंडर से गैस रिसाव के चलते हुआ ब्लास्ट
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि फ्लैट एक दिन पहले ही खाली हुआ था। वहां नया एलपीजी सिलेंडर लगाया था। आशंका जताई जा रही है कि इसी सिलेंडर से गैस रिसाव के चलते ब्लास्ट हुआ है। घायल रंजना ने पुलिस को बताया कि घर की लाइट चालू करते ही ब्लास्ट हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच रही है।


Related Articles