CG Budget for Govt Employees: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशियां लेकर आया बजट, वित्त मंत्री ने महंगाई भत्ते में की बढ़ोतरी, अब मिलेगा इतना DA

CG Budget for Govt Employees: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशियां लेकर आया बजट, वित्त मंत्री ने महंगाई भत्ते में की बढ़ोतरी, अब मिलेगा इतना DA

रायपुरः CG Budget for Govt Employees छत्तीसगढ़ की साय सरकार का आज दूसरा बजट विधानसभा में पेश हुआ। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने यह बजट पेश किया। सबसे खास बात यह है कि इस बार के बजट को वित्त मंत्री ने खुद अपने हाथों से लिखा है। इस बार का बजट ‘GATI’ थीम पर बजट पेश कर रहे हैं। गति मतलब G का अर्थ गुड गवर्नेंस, A अर्थ एक्सलेरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, T का अर्थ टेक्नोलॉजी और I का मतलब इंडस्ट्रियल ग्रोथ से है। इसके पहले GYAN थीम पर बजट पेश हुआ था।

Read More : CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ में खुलेंगे पांच नए साइबर थानें, इन जिलों को महिला थाने की सौगात, डिप्टी सीएम शर्मा बोले- समावेशी विकास को मिलेगी गति

CG Budget for Govt Employees अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री चौधरी ने हर वर्ग को साधने की कोशिश की। किसानों, युवाओं, महिलाओं के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों के लिए के लिए बड़े ऐलान किए गए। वित्त मंत्री ने सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। अब प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। नया महंगाई भत्ता मार्च महीने से ही लागू किया जाएगा। वहीं वित्त मंत्री ने किसानों को तोहफा देते हुए कहा कि आगामी वर्ष के लिए भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए 600करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में अब दलहन और तिलहन के फसलों की खरीदी एमएसपी पर जाएगी। इसके लिए 80 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

Read More : CG Budget for Education Sector: प्रदेश में होगी 20 हजार शिक्षकों की भर्ती, PM श्री स्कूल योजना के लिए 277 करोड़, जानें शिक्षा विभाग को और क्या-क्या मिला?

नदियों को जोड़ने के लिए राशि का प्रावधान
वित्तमंत्री ने कहा कि महानदी से इंद्रावती और केवाई नदी से हसदेव नदी को जोड़ने के सर्वे होगा। उन्होंने कहा कि स्टेट कैपिटल रीजन के एक नया कार्यालय बनाया जाएगा। इसके डीपीआर के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है। रायपुर से दुर्ग के लिए मेट्रो सेवा पर काम शुरू होगा। इसके सर्वे के लिए बजट में राशि का प्रावधान किया गया है। ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हवाई अड्डे के विकास के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रावधान है, ताकि अधिकतम संख्या में उड़ानें संचालित की जा सकें।


Related Articles