धमतरीः छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। नगरी थाना के ग्राम छिपली का है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी छोटे भाई को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, ग्राम छिपली में रहने वाले दो सगे भाइयों पनिश नवरंगे और कन्हैया लाल नवरंगे के बीच चावल बेचकर शराब पीने को लेकर विवाद हुआ। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने गुस्से में आकर घर में रखे जलाऊ लकड़ी से पीट-पीट कर अपने बड़े भाई को जख्मी कर दिया।
सिर पर चोट लगने से बड़े भाई की मौत
मारपीट में कन्हैया बुरी तरह लहूलुहान हो गया। इसके बाद बड़े भाई को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां कन्हैया के सिर पर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पनिश को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ जारी है।
दोनों भाइयों में आए दिन होते थे झगड़े
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों भाई नशे के आदी थे। इस कारण उनके बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि विवाद आपसी घरेलू कलह का नतीजा था। जिसे शराब की लत ने और भड़काया। फिलहाल आरोपी पुलिस के गिरफ्त मे है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।