मैच के साथ-साथ विराट कोहली अभ्यास सत्र में भी गजब के शॉट्स लगाते हैं, ऐसे में फैन्स को कोहली नेट सेशन भी काफी ज्यादा ही पसंद आता है। लेकिन इस बार विराट का ऐसा वीडियो सामने आया है, जो शायद आपको पसंद ना आए और इस वीडियो में कोहली अपने साथी गेंदबाजी के खिलाफ ही ढेर हो गए।
अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है कोहली का
दूसरी ओर दुबई में विराट कोहली का अलग ही क्रेज नजर आ रहा है, जहां टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के अलावा होटल के बाहर कई सारे विराट के फैन्स नजर आ जाते हैं। साथ ही कोहली भी उनको निराश नहीं करते हैं और फैन्स को ऑटोग्राफ देते हैं, खासकर कोहली छोटे बच्चों को ऑटोग्राफ और तस्वीर के लिए कभी भी मना नहीं करते हैं।
विराट कोहली नहीं पढ़ पाए शमी की शानदार गेंद
- ICC ने रोहित शर्मा के नेट सेशन का एक वीडियो शेयर किया था इंस्टाग्राम पर।
- इस वीडियो के बीच एक झलक विराट कोहली की भी थी, जो नेट्स में थे।
- इस दौरान शमी की एक शानदार गेंद पर बोल्ड हो गए थे बल्लेबाज विराट कोहली।
- शमी ने डाली थी काफी कमाल की गेंद, जो सीधे जा लगी थी MIDDLE STUMP पर।