CG Congress Protest : प्रदेशभर में आज कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, ED दफ्तर का करेगी घेराव

CG Congress Protest : प्रदेशभर में आज कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, ED दफ्तर का करेगी घेराव

रायपुर: Congress Protest Against ED : छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक्शन के खिलाफ आज कांग्रेस द्वारा प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस कार्यकर्ता राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर एकजुट होकर ईडी की कार्रवाई के विरोध में आवाज बुलंद करेंगे।

कांग्रेस का कहना है कि ईडी का इस्तेमाल राजनीतिक दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है। सुकमा और कोंटा में स्थित राजीव भवन के निर्माण को लेकर ED ने नोटिस जारी किया था, जिसे कांग्रेस राजनीतिक प्रतिशोध मान रही है। कांग्रेस नेतृत्व का आरोप है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। ईडी के इस कदम के खिलाफ ही कांग्रेस ने राज्यभर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है।

सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन रायपुर में होगा, जिसमें वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। कार्यकर्ता ED के खिलाफ नारेबाजी और विरोध मार्च निकालेंगे। पार्टी का कहना है कि लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्वतंत्रता बचाने के लिए यह प्रदर्शन जरूरी है। बता दे की प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुकमा और कोंटा में कांग्रेस के राजीव भवन निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया था। कांग्रेस का आरोप है कि इस नोटिस का उद्देश्य पार्टी को दबाव में लेना है।


Related Articles