नशे में धुत एक युवती का चलती बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. यह घटना भोपाल की है, जहां एक युवती नशे की हालत में चलती बाइक पर खड़ी होकर स्टंट कर रही थी. वीडियो में वह लोगों को फ्लाइंग किस भी देती हुई नजर आ रही है.
साथ में थे दो लड़के
नशे में धुत लड़की दो लड़कों के साथ थी जिनमें से एक लड़का बाइक चला रहा था. लड़की बीच में खड़ी थी और सबसे पीछे बैठे लड़के ने उस लड़की को पकड़ रखा था ताकि वह गिर ना पड़े. बाइक तेज रफ्तार में दौड़ी जा रही थी और लड़की उस बाइक पर खड़े होकर, आस पास जा रहे यात्रियों को फ्लाइंग किस कर रही थी. इसी दौरान किसी ने उस लड़की का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो वायरल
इस तरह की हरकतें न केवल युवती के लिए खतरनाक हैं, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी जोखिम पैदा कर सकती हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, इस तरह के कृत्यों में शामिल होने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह घटना युवाओं में बढ़ती नशे की समस्या और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को दर्शाती है.
#नशे में टल्ली ययुवती बाइक पर kisi करती आई नज़र.#भोपाल का एक वीडियो सामने आया है.. जिसमें नशे में टल्ली #युवक-युवतियां तेज़ रफ्तार बाइक पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं..जिसमें लड़की फ्लाइंग kiss करती दिखाई दे रही है..#Bhopal #flyingkiss pic.twitter.com/6msjz75rq1
— News Art (न्यूज़ आर्ट) (@tyagivinit7) February 28, 2025